scorecardresearch

जीरो कोविड पॉलिसी पर फंसे चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग, विरोध में उतरे प्रदर्शनकारी

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग जीरो कोविड पॉलिसी पर बुरी तरह फंस चुके हैं. उनके विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे तक की मांग कर डाली और आजादी के नारे भी लगाए. देश में भारी विरोध प्रदर्शन की वजह से जिनपिंग सरकार बैकफुट पर है और धीरे धीरे कोरोना नियमों में ढील भी दे रही है. क्योंकि प्रदर्शन की ये आंधी चीन से आगे बढ़कर अमेरिका तक जा पहुंची है. यही वजह है कि जिनपिंग सरकार अब फूंक फूंककर कदम रख रही है.

China's President Jinping is badly stuck on the zero covid policy. The protesters who came against him even demanded his resignation and raised slogans of freedom. Due to heavy protests in the country, the Jinping government is on the back foot and is gradually relaxing the Corona rules.