scorecardresearch

कनाडा में भी देखा गया चीन का जासूसी गुब्बारा, जिसे अमेरिका फाइटर जेट्स ने मार गिराया

कहावत है कि चोर चोरी से जाता है लेकिन हेराफेरी से नहीं. ऐसा लगता है कि शायद ये कहावत चीन के लिए ही कही गई हो. क्योंकि चालबाज चीन ने भले ही अपने विस्तारवादी नीति को विराम दे दिया है. लेकिन चीन अपनी जासूसी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अमेरिका के बाद बलून जासूसी का नया मामला कनाडा से आया है. कनाडा में भी चीन का जासूसी गुब्बारा देखा गया, जिसे अमेरिका फाइटर जेट्स ने मार गिराया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर खुद इसकी पुष्टि की है. अब जासूसी गुब्बारे की मलबे की जांच की जा रही है. और अब चीन के नापाक इरादों से जल्द ही पर्दा उठने वाला है.

After America, a new case of balloon espionage has come from Canada. A Chinese spy balloon was also seen in Canada, which was shot down by US fighter jets. Canadian Prime Minister Justin Trudeau himself has confirmed this by tweeting. The wreckage of the spy balloon is now being investigated.