scorecardresearch

चीनी राष्ट्रपति रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने पहुंचे मास्को, America हुआ नाराज

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने मास्को पहुंचे हैं. लेकिन जिनपिंग का ये दौरा उसके सबसे बड़े दुश्मन अमेरिका को रास नहीं आया. इसकी पीछे की वजह ये है कि जिनपिंग इस युद्ध को रुकवाने के बहाने शांतिदूत बनना चाहते हैं. क्योंकि पिछले हफ्ते जिनपिंग ने गुपचुप तरीके से सऊदी अरब और ईरान के बीच दोस्ती कराने में मिडिलमैन की भूमिका निभाई और अब रूस और यूक्रेन के बीच भी मिडिमैन बनकर शांतिदूत का तमगा हासिल करना चाहते हैं. लेकिन सवाल है कि क्या पुतिन, जिनपिंग की सलाह को मानेंगे.

Chinese President Jinping has reached Moscow to stop the ongoing war between Russia and Ukraine. But this visit of Jinping did not go down well with his biggest enemy America. The reason behind this is that Jinping wants to become a peace ambassador on the pretext of stopping this war.