देश भर में मौसम ने करवट ले ली है, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बेमौसम बारिश ने अक्टूबर में ही सर्दी का एहसास करा दिया है। इस बुलेटिन में हम उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में हो रही बर्फबारी के साथ-साथ चक्रवात 'मूनथा' और अन्य मौसमी सिस्टमों से गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी समेत कई राज्यों में हो रही बारिश का विश्लेषण कर रहे हैं। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 'जब ये दो सिस्टम (चक्रवात और डिप्रेशन) 31 तारीख तक कमजोर हो जाएंगे, इसके बाद तापमान में गिरावट होगी'। बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे, लेकिन भारी ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह जारी है। वहीं, बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि कई फसलें खराब हो गई हैं और गेहूं की बुवाई में देरी हो सकती है। विशेषज्ञ ला नीना के प्रभाव से इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की भी आशंका जता रहे हैं।