कोरोना विस्फोट जैसे हालात के बीच दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू लागू होने जा रहा है. रात दस बजे से शुरू होकर ये कर्फ्यू सोमवार की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियां बढ़ा दी हैं. बीते गुरुवार को दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए. माना जा रहा था कि इसमें लगातार इजाफा होगा. संक्रमण की रफ्तार को काबू में करने और इसकी चेन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने एहतियातन वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया था. जिसकी शुरुआत इस हफ्ते रात दस बजे शुक्रवार को हो जाएगी. इस दौरान ज्यादातर दुकानें बंद रहेंगी और बेवजह घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी. ये तो सामान्य नियम हैं, जो वीकेंड के दौरान लागू रहेंगे. लेकिन आपके मन में कई और सवाल होंगे. जिनका जवाब आपको चाहिए होगा. तो जरा अब उनके बारे में जान लीजिए. देखें शुभ मंगल सावधान
Weekend curfew is going to be implemented in Delhi from today along with night curfew in the midst of situation like Corona explosion. Starting at 10 pm, this curfew will remain in force till 6 am on Monday. The ever-increasing corona cases in Delhi have increased the challenges of the government and health services. On Thursday, more than 15 thousand corona cases were reported in Delhi. It was believed that it would increase continuously. To control the pace of infection and break its chain, the Delhi government had decided to implement a precautionary weekend curfew. Which will start this week at 10 pm on Friday. During this time most of the shops will remain closed and there will be a ban on leaving the house unnecessarily. These are general rules, which will be applicable during the weekend. But you will have many more questions in your mind. You will need answers. So now just know about them. Watch Shubh Mangal Saavdhan