दिल्ली-एनसीआर में ठंड, कोहरे और प्रदूषण के 'ट्रिपल अटैक' से हालात गंभीर हो गए हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए 9वीं से 11वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड पढ़ाई की व्यवस्था लागू की गई है। डॉक्टरों ने सुबह की सैर से बचने और घर के अंदर रहने की सलाह दी है। सरकार ने 18 दिसंबर से बिना वैध पीयूसी (PUC) वाले वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन न देने का फैसला किया है। इसके अलावा, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंध जारी है।