दिल्ली पुलिस ने अद्भुत ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक अगवा किए गए बच्चे को यूपी से बचा लिया. इस ऑपरेशन की कहानी शुरू हुई 13 मार्च को जब एक माता पिता ने पीसीआर पर कॉल करके अपने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत की. दयालपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएचओ अतुल त्यागी और टीम बच्चे की तलाश में जुट गई.
Delhi Police carried out an amazing operation and rescued a kidnapped child from UP. Watch this show to know more about the story.