scorecardresearch

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की उमंग, मंदिर परिसर में पधारे भगवान श्री राम... देखिए हमारी ये विशेष कवरेज

आज बात राम की राम के आगमन की. 22 जनवरी को होने वाली रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधान विधान से पूजा शुरू हो गई. अनुष्ठान के पहले दिन यजमान अनिल मिश्रा ने पत्नी सहित सरयू नदी में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा की. तो वहीं अयोध्या में बने नए मंदिर की भूमि पर रामलला की मूर्ति का प्रवेश भी आज हुआ. पहली बार अयोध्या के राजा राम अपने दिव्य महल में दाखिल हुए. तो वहीं अयोध्या की सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों को प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए सजाया संवारा गया है.

Today we will talk about the arrival of Ram. The puja for the consecration of the idol of Ramlala to be held on January 22 began with rituals. On the first day of the rituals, host Anil Mishra along with his wife performed puja for consecration in the Saryu river.