भारत ने अपनी स्नाइपर राइफल बना ली है. बेंगुलुरु की कंपनी ने ना सिर्फ इसे बनाया है, बल्कि निर्यात भी शुरू कर दिया है. दुनिया के कई देशों को गोला बारूद और मिसाइल निर्यात कर रहे भारत के लिए ये एक और बड़ी उपलब्धि है. आज आपको बताएंगे कि स्नाइपर राइफल क्यों अहम होती है...जंग में इसकी क्या जरूरत पड़ती है. साथ ही सुखोई से जुडी एक अच्छी खबर भी बताएंगे. चर्चा है कि रूस और भारत इस फाइटर जेट का मिलकर निर्माण कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो भारत की ताकत में कैसे इजाफा होगा, आपको विस्तार से समझाएंगे. इसके अलावा परमाणु उर्जा के क्षेत्र में भारत के पावर हाउस बनने की संभावना पर भी बात होगी. देखिए शुभ मंगल सावधान.
According to a newspaper report, an Indian company has manufactured a sniper rifle and has also exported it. According to the report, the Indian company has received an order of about Rs 400 crore from abroad for this rifle