राजस्थान के कई जिलों में बाढ जैसे हालात भी दिखाएंगे और समझेंगे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। मॉनसून के बादलों ने पता ठिकाना क्यों बदल लिया है? क्या इसका कनेक्शन ग्लोबल वॉर्मिंग से है? ये सब आपको डिटेल मे बताएंगे। और आखिर में चलेंगे काशी। जहां गंगा में भी उफान है। घाटों पर पानी जमा है और वहां पूजा पाठ के काम बंद हैं।