कल यानी शनिवार से गणेश उत्सव(Ganesh Utsav) की शुरुआत हो रही है. मगर आज ही हम आपको दिखाने जा रहे हैं मुंबई(Mumbai) के अलग अलग मंडपों में गणपति(Ganpati) की झलक दिखाते हैं. गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi) से गणपति बाप्पा मोरया(Ganpati Bappa Morya) की गूंज सुनाई देने वाली है. ना सिर्फ महाराष्ट्र और मुंबई बल्कि पूरे देश में अगले दस दिनों तक गणेश उत्सव की धूम रहेगी. खासतौर पर मुंबई में बाप्पा के दर्शन के लिए भक्त श्रद्धा भाव से इंतजार में है. घरों में उनके स्वागत की तैयारी है. एक तरफ गणपति के मंडप सजाए जा रहे हैं. तो दूसरी ओर उनके लिए मिष्ठान यानी मोदक का इंतजाम किया जा रहा है. उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम देश का वातावरण भक्तिमय है. तो चलिए शुरुआत करते हैं मुंबई के मंडपो से देखते हैं.