गणेश उत्सव का सातवाँ दिन है और भक्तों में गणपति विसर्जन की तारीख को लेकर उलझन बनी हुई है। 6 सितंबर या 7 सितंबर, इस सवाल पर जानकार एकमत हैं कि अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को है। एक जानकार के अनुसार, "आनंद चतुर्दशी जो है ये आपकी 6 सितंबर की है. इस स्थिति में हमें कोई भी कॅन्फ़्यूज़न नहीं होनी चाहिए.