scorecardresearch

Ganpati Visarjan 2025:देशभर में गणेश उत्सव की जबरदस्त धूम, जानिए विसर्जन की सही तारीख और शुभ मुहूर्त

गणेश उत्सव का सातवाँ दिन है और भक्तों में गणपति विसर्जन की तारीख को लेकर उलझन बनी हुई है। 6 सितंबर या 7 सितंबर, इस सवाल पर जानकार एकमत हैं कि अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को है। एक जानकार के अनुसार, "आनंद चतुर्दशी जो है ये आपकी 6 सितंबर की है. इस स्थिति में हमें कोई भी कॅन्फ़्यूज़न नहीं होनी चाहिए.