विशेष कार्यक्रम में आज गौरी गणेश की बात हो रही है, जहाँ बाप्पा की विदाई का समय आ गया है. 6 सितंबर को गणपति प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन होगा. अनंत चतुर्दशी के दिन कुछ खास नियमों और सावधानियों के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. इस दिन उपवास रखना और विधिवत पूजन करना जरूरी है. पूजा में नारियल, शमी पत्र और धूप अर्पित करें. चमड़े की बेल्ट, घड़ी या पर्स पास में न रखें और नंगे पैर ही मूर्ति को ले जाएं. प्लास्टिक की मूर्ति का विसर्जन नहीं करें. विसर्जन के बाद हाथ जोड़कर गणपति से शुभ मंगल की प्रार्थना करें. मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात में अनोखे पंडाल सजे हैं. अमरावती में अक्षरधाम मंदिर का स्वरूप तो सूरत में थाईलैंड के कैंडी पार्क की थीम पर पंडाल बना है. घाटकोपर में पर्यावरण को ध्यान में रखकर कागज से 10 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है. मंडल के पदाधिकारी ने बताया, "हमें गणपति ने हमें दी की बाबा इससे पर्यावरण का नुकसान ना करें, इसके लिए हम लोगों ने सोचा." एक पंडाल में भारतीय सशस्त्र सेना के शौर्य को 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम के साथ दिखाया गया है, जहाँ ब्रह्मोस मिसाइल और मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम रखे गए हैं.