देश और दुनिया में गणेशोत्सव की धूम जारी है, जहाँ गणपति पंडालों में शानदार रौनक देखने को मिल रही है। मुंबई के अंधेरी में एक अद्भुत गणपति प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसमें बप्पा ने महादेव का स्वरूप धारण किया है। यह प्रतिमा त्रिशूल और डमरू धारण किए नंदी पर सवार है, जिसकी ऊँचाई 40-45 फीट बताई जा रही है। यह प्रतिमा भगवान शिव और गणेश की पौराणिक कथा को याद दिलाती है, जहाँ स्वयं महादेव ने त्रिपुरासुर का वध करने के लिए गणेश जी की पूजा की थी।.