scorecardresearch

Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को, जानिए अन्नकूट और 56 भोग का महत्व

इस विशेष कार्यक्रम में हम गोवर्धन पूजा, अन्नकूट और भाई दूज के पर्व की बात कर रहे हैं। भगवान कृष्ण द्वारा इंद्र के अहंकार को तोड़ने और गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा करने की कथा के साथ, इस पूजा का महत्व द्वापर युग से जुड़ा है। एक विशेषज्ञ के अनुसार, ‘जो गिर्राई बाबा की परखम्बा लगाता है उसे कभी किसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।’ यह पर्व 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसके लिए मथुरा और ब्रज में विशेष उत्साह है.