scorecardresearch

ईरान की आधी आबादी हिजाब के विरोध में सड़कों पर उतरी, देश-विदेश से मिला समर्थन

ईरान की आधी आबादी जब हिजाब के विरोध में सड़कों पर उतरी, तो देश दुनिया के दूसरे देशों से भी उन्हें भारी समर्थन मिलने लगा. हिजाब विवाद की ये चिंगारी टर्की से लेकर कनाडा और ग्रीस तक जा पहुंची. ईरानी महिलाओं के समर्थन में वहां भी लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की जिससे ईरान सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, ये महिलाएं आजादी चाहती हैं उस रुढिवादी सोच से जिसने उन्हें बेड़ियों में जकड़ रखा है.

When half of Iran's population took to the streets in protest against the hijab, the country started getting huge support from other countries of the world as well. This spark of the hijab controversy reached from Turkey to Canada and Greece. In support of Iranian women, people protested and raised slogans, due to which the problems of the Iranian government are increasing. In fact, these women want freedom from the orthodox thinking that has kept them in shackles.