scorecardresearch

Israel-Hamas War: गाजा में 4 दिन का सीजफायर खत्म, हमास ने की संघर्ष विराम बढ़ाने की मांग

इजरायल और हमास के बीच डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक चली जंग के बाद हमास आतंकियों के पसीने छूटने लगे हैं. इजरायली सेना के ताबड़तोड़ हमलों के बाद अब हमास के आतंकी घुटने टेकने पर मजबूर हो चले हैं. इजरायल और हमास के बीच चार दिनों के लिए हुआ ये सीजफायर सोमवार को खत्म हो रहा है. लेकिन इजरायल के आगे घुटने टेक चुके हमास ने सीजफायर को आगे बढ़ाने की अपील की है.

The four-day ceasefire between Israel and Hamas is ending on Monday. But Hamas, which has surrendered before Israel, has appealed to extend the ceasefire.