scorecardresearch

उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जीवन अस्त-व्यस्त, चार लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

असम और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का क़हर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. लेकिन देश के देवदूत बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हैं. ये बाढ़ असम तक ही सीमित नहीं है बल्कि असम के पड़ोसी राज्यों अरुणाचल प्रदेश और मेघालय को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इन तीनों राज्यों में चार लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं

The havoc of heavy rains and floods in Assam and North Eastern states is not taking its name to stop. But the angels of the country are busy in taking the people trapped in the floods to safe places. This flood is not limited to Assam but has also engulfed the neighboring states of Assam, Arunachal Pradesh and Meghalaya. More than four lakh people have been affected by the floods in these three states