गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम में एंकर Shubham Singh ने उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बर्फबारी और कड़कड़ाती ठंड पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की है. शुभम सिंह ने बताया कि 'पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मौसम ने करवट ली है' और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में जबरदस्त हिमपात हो रहा है. कश्मीर के सोनमर्ग में आए बर्फीले तूफान (एवलांच) के बाद प्रशासन ने आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है.