scorecardresearch

Battle of Longewala: 1971 के लोंगेवाला युद्ध में 120 भारतीय जवानों ने 2000 पाकिस्तानियों को कैसे हराया, खास रिपोर्ट में जानिए इस युद्ध से जुड़ी पूरी कहानी

गुड न्यूज़ टुडे की एंकर श्वेता झा ने बताया कि 1971 के लोंगेवाला युद्ध के 54 साल पूरे होने पर जैसलमेर में 'पराक्रम दिवस' मनाया गया. इस युद्ध में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में भारत के सिर्फ 120 जवानों ने पाकिस्तान के 2000 सैनिकों और टैंकों को धूल चटा दी थी. रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे भारतीय वायुसेना के हंटर विमानों ने पाकिस्तानी टैंकों को तबाह किया और पाकिस्तानियों ने हारते हुए कुएं में जहर मिला दिया था. जैसलमेर वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.