आज महानवमी पर माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है। नवरात्र के नौवें दिन माँ सिद्धिदात्री की आराधना से संपूर्ण फल मिलता है। इस दिन कन्या पूजन का भी विधान है। दशहरा की तिथि को लेकर बनी उलझन दूर हो गई है; दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। रावण दहन प्रदोष काल में होगा और इस दिन रवि योग भी बन रहा है.