scorecardresearch

Canada के PM Trudeau के बयान से मचा घमासान, भारत ने किया पलटवार

कनाडा के प्रधानमंत्री के बेतुके बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास देखी गई. उनके बयान के बाद भारत ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया. दरअसल सोमवार को जब कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो संसद पहुंचे तो उन्होंने भारत को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे दोनों देशों के बीच तल्खी चरम पर पहुंच गई. ट्रूडो ने कनाडाई संसद से भारत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया.

Diplomatic tensions between India and Canada escalated significantly when the Canadian Prime Minister accused India of involvement in the assassination of Sikh separatist leader Hardeep Singh Nijjar.