हेमकुंड साहिब की यात्रा 17 दिन बाद शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले सिख रेजिमेंट के जवान वहां जमी बर्फ़ की मोटी चादर हटाने में जुटे हैं. 25 मई को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट खुलने हैं. दूसरी ओर, चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और बद्रीनाथ में सुरक्षा के लिए एटीएस की तैनाती की गई है. मौसम विभाग ने बारिश की वजह से यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.