scorecardresearch

हिमालय से सेना की हुंकार, चीन बॉर्डर पर दागी एंटी-टैंक मिसाइल...देखें Video

सिक्किम के सुपर हाई एल्टिट्यूड एरिया में त्रिशक्ति कोर के जवानों ने एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का अभ्यास किया. करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर हर मिसाइल निेशाने पर लगी. इस अभ्यास को 'एक मिसाइल एक टैंक' का नाम दिया गया. ईस्टर्न कमांड के मैकेनाइज़्ड और इंफेंट्री यूनिट ने इस युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया.

Indian Army's Trishakti Corps conducted a training exercise of firing of anti-tank guided missiles (ATGMs) at 17000 feet in Sikkim.