दुनिया का सबसे बेहतरीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे, एयरफोर्स में तो पहले से शामिल है. अब 6 नए हेलिकॉप्टर सेना में भी शामिल हो गए है. अब रेगिस्तान वाले मोर्चे पर हिन्दुस्तान की ताकत और बढ़ गई है. सेना की आर्मी एविएशन कोर 6 अपाचे हेलिकॉप्टर को पश्चिमी सीमा पर यानी पाकिस्तान की सरहद के पास तैनात करने जा रही है.
The strength of the Indian Army will get a massive boost with Apache fighter helicopters. Watch this show to know more about the story.