scorecardresearch

सरहद पर भारतीय सेना की पुख्ता तैयारी, जानिए पूरी डिटेल

इजरायल की तरह ही सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिन्दुस्तान भी अपनी तैयारियों को धार दे रहा है. इसी कड़ी में चीन और पाकिस्तान की सीमा पर हमलों को आसमान में ही ढेर करने करने के लिए, भारतीय सेना जबरदस्त तैयारी करने जा रही है. सेना चीन और पाकिस्तान सीमा पर 3000 मिसाइलों के साथ 500 लॉन्चर्स तैनात करेगी. सेना ने 6800 करोड़ रुपये से दो हथियार प्रणाली प्राप्त करने का फैसला किया है. इनमें पहली कंधे से दागी जाने वाली मैन पोर्टेबल Igla-S है तो दूसरा है VSHORAD यानी वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है.

The Indian Army has decided to procure two weapon systems for Rs 6800 crore. The first of these is the shoulder-fired man portable Igla-S and the second is VSHORAD i.e. Very Short Range Air Defense System.