scorecardresearch

Israel-Hamas War: हमास आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही इजरायली सेना, देखें रिपोर्ट

इजरायल और हमास के बीच एक हफ्ते का सीजफायर खत्म होते ही गाजा पट्टी में फिर तबाही मच गई. दोनों पक्षों के बीच समझौता टूटते ही इजरायल ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. यानी गाजा के किसी भी इलाके में रहना अब सुरक्षित नहीं रह गया है. इजरायली सेना गाजा में अब उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ से हमले बोल रही है. इजरायल का कहना है कि हमास को जड़ से खत्म करके ही उसकी सेना दम लेगी.

As soon as the one-week ceasefire between Israel and Hamas ended, there was devastation again in the Gaza Strip. As soon as the agreement between the two sides broke, Israel started aggressive attacks.