scorecardresearch

Israel-Hamas War: दक्षिणी गाजा में घुसे इजरायली सैनिक, सीजफायर के बाद ताबड़तोड़ हमले

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर खत्म होने के बाद दक्षिणी गाजा में IDF जोरदार हमले कर रही है. इजरायली सेना के इस हमले में हमास के दो सौ ठिकाने ध्वस्त हो गए. इजरायल ने एक बार फिर दोहराया है कि वो हमास को खत्म करके ही मानेगा. हवाई हमलों के साथ जमीनी हमले भी हो रहे हैं. इजरायल का दावा है कि उसने आतंकियों की बहुत सी सुरंगों को तबाह कर दिया.

After the end of the ceasefire between Israel and Hamas, the IDF is carrying out vigorous attacks in southern Gaza.