scorecardresearch

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास में युद्धविराम पर समझौते के बाद कहां फंसा है पेंच?

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम का समझौता हो चुका है. आतंकी संगठन हमास इजरायल के 50 बंधकों को छोड़ेगा. जिसके बदले इजरायल करीब डेढ़ सौ फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा. लेकिन इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि हमास से समझौते के तहत शुक्रवार से पहले किसी बंधक की रिहाई नहीं होगी और शुक्रवार तक युद्धविराम भी नहीं होगा.

A ceasefire agreement has been reached between Israel and Hamas. Terrorist organization Hamas will release 50 Israeli hostages. In exchange for which Israel will release about 150 Palestinian prisoners. But Israeli officials say that under the agreement with Hamas, no hostage will be released before Friday.