scorecardresearch

Israel-Hamas War: दो दिनों के लिए और बढ़ा संघर्ष विराम, सीजफायर से शांत होगा इजरायल?

हमास ने इजरायल के साथ जो किया उसका परिणाम उसे भुगतना पड़ रहा है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी को नेस्तनाबूद कर दिया है. इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद हमास के पांव उखड़ने लगे. इस बीच सीजफायर ने उसे संजीवनी जरूर दी है लेकिन इजरायल ने साफ कर दिया है कि सीजफायर भले हो लेकिन वो हमास को मिटाकर रहेगा. पहले 4 दिनों के लिए युद्धविराम हुआ जिसे 2 दिन और बढ़ा दिया गया है.

Hamas is suffering the consequences of what it did to Israel. After the Hamas attack on October 7, Israel has destroyed the Gaza Strip. There was a ceasefire for the first 4 days which has been extended for 2 more days.