आतंकी संगठन हमास ने 12 बंधकों को फिर रिहा कर दिया जिनमें 10 इजरायली और 2 थाई नागरिक शामिल थे. वहीं, बदले में 30 फिलिस्तीनियों को भी इजरायली जेलों से रिहा किया गया. हमास ने इजरायल को उन बंधकों की सूची दी है, जिनकी आज रिहाई होने की उम्मीद है. दोनों पक्षों में हुए सीजफायर के बाद ये बंधकों का दूसरा ग्रुप होगा, जिसे रिहा किया जाएगा. सीजफायर के पहले पांच दिनों में हमास ने 81 बंधकों को रिहा किया है, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
The terrorist organization Hamas released 12 hostages, which included 10 Israelis and 2 Thai citizens. In return, 30 Palestinians were also released from Israeli jails.