scorecardresearch

Israel-Hamas War: गाजा में इजरायली सेना के भीषण हमलों से घबराए हमास ने आतंकी, पाकिस्तान से लगाई मदद की गुहार

इजरायल से जंग के बीच हमास के मुखिया इस्माइल हानिया ने पाकिस्तान से मदद मांगी है. हानिया ने पाकिस्तान को बहादुर देश बताते हुए इजरायल के खिलाफ जंग में हमास की मदद करने की गुहार लगाई है. हानिया ने पाकिस्तान का महिमामंडन करते हुए कहा कि वो एक बड़ी सैन्य ताकत है और अगर वो इजरायल के सामने खड़ा होता है तो हालात बदल जाएंगे.

Amidst the war with Israel, Hamas chief Ismail Haniyeh has sought help from Pakistan. Describing Pakistan as a brave country, Haniyeh has appealed to help Hamas in the war against Israel.