scorecardresearch

Israel-Hamas War: हमास पर फाइनल अटैक की तैयारी, इजरायल ने गाजा के लोगों को दी 24 घंटे की मोहलत...देखें हालात

हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच अब इजरायली सेना के 1 लाख सैनिकों ने गाजा को घेर लिया है और इजरायली टैंक तेजी से गाजा की तरफ बढ़ रहे हैं. इजरायल ने गाजा में रहने वाले लोगों से कहा है कि वो दक्षिणी हिस्से की तरफ चले जाएं. इजरायल ने साफ कर दिया है कि गाजा में हमास के जहां-जहां अड्डे हैं उन्हें तहस-नहस कर दिया जाएगा. इजरायल ने गाजा पर ग्राउंड एक्शन का इरादा कर लिया है.

Amidst the ongoing war between Hamas and Israel, now 1 lakh soldiers of the Israeli Army have surrounded Gaza and Israeli tanks are rapidly moving towards Gaza.