इजरायल-हमास के बीच जंग को दो महीने पूरे होने वाले हैं, बावजूद इसके हालात अब तक नहीं सुधरे हैं. दोनों के बीच हुआ सीजफायर भी खत्म हो चुका है. अब दोनों तरफ से फिर हमले जारी हैं. गाजा पट्टी और इजरायल के बीच जारी हमलों की आग धीरे-धीरे वेस्ट बैंक तक पहुंच रही है. इजरायली सेना दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े शहर खान यूनिस में डेरा डाल चुकी है.
Two months have passed to the conflict between Israel and Hamas, but unfortunately, the situation has not shown signs of improvement. The previously agreed-upon ceasefire between the two parties has also come to an end.