इजरायल-हमास जंग के बीच यमन के हूती आतंकियों ने एक मालवाहक जहाज को अगवा कर लिया और अब इस जहाज को अगवा किए जाने का वीडियो सामने आया है. हेलिकॉप्टर से आए हथियारबंद आतंकियों ने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए और बंदूक की नोंक पर जहाज को अगवा कर लिया. हूती आतंकियों की मांग है कि गाजा पर इजरायली हमला रोका जाए.
Amidst the Israel-Hamas war, Yemen's Houthi terrorists hijacked a cargo ship and now the video of this hijacking has surfaced.