scorecardresearch

Israel-Hamas War: हमास पर एक बार फिर शुरू हो गया इजरायल का अटैक, गाजा के आसमान में फिर नजर आने लगे काले धुएं

हमास पर एक बार फिर इजरायल का अटैक शुरू हो गया है. इजरायल के मुताबिक हमास ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इजरायल का ये भी आरोप है कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए शर्त के मुताबिक हमास ने बंधकों की लिस्ट नहीं सौंपी. दरअसल इजरायल और हमास के बीच तनातनी युद्धविराम के 7वें दिन ही बढ़ गई थी.

Israel's attack on Hamas has started once again. According to Israel, Hamas has violated the ceasefire. Israel also alleges that Hamas did not hand over the list of hostages as per the condition for extending the ceasefire.