scorecardresearch

Kanwar Yatra 2025: आखिरी पड़ाव में कांवड़ यात्रा, अब तक 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने हर की पौड़ी से उठाया जल

हम बात कर रहे हैं सावन में चल रही कांवड़ यात्रा की. हरिद्वार में जो अब आखिरी पड़ाव में है।लाखों की तादाद में शिवभक्त गंगा जल उठाकर वापसी की यात्रा पर हैं। कल यानी बुधवार को अपने अपने शहर और इलाकों के शिवालय में कांवडिये गंगा जल से जलाभिषेक करेंगे। प्रशासन का दावा है कि इस कांवड़ यात्रा में 4 करोड़ से ज्यादा कांवडियों ने हर की पैडी से जल उठाया है। आज भी हरिद्वार में शिवभक्तों की भारी भीड़ नजर आई। और रास्ते में कावड़ के बेहद खूबसूरत रंग दिखे। एक चार साल की शिवभक्त ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। तो दिल्ली के बॉर्डर पर हमें महाकाल की विशालकाय प्रतिमा वाली कांवड़ भी दिखी। आज आपको कांवड यात्रा की हैरान करने वाली तस्वीरें दिखाएं। साथ ही बात होगी सावन के शिवरात्रि की। बताएंगे कि सावन की शिवरात्रि क्यों खास है