scorecardresearch

हवा में ही धुआं हो जाएगी दुश्मन की हर हिमाकत, डिटेल में समझें क्या है Project Akashteer

चीन और पाकिस्तान की चालबाजियों पर नकेल कसने के लिए अब भारत अपने सुरक्षा कवच में ऐसे तरकश के तीर को शामिल करने जा रहा है, जिससे दुश्मन की हर चाल का जवाब समय से पहले दिया जा सकेगा. ये वो तीर होगा जिससे भारत की वायु सीमा को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सकेगा. भारतीय सेना ने इस तीर को नाम दिया है "प्रोजेक्ट आकाशतीर". ये वो तीर होगा जो हिन्दुस्तान के खिलाफ टेढ़ी नजर रखने वाले दुश्मन को हवा में ही मार गिराएगा.

The Ministry of Defence has signed contracts with Bharat Electronics Limited for the procurement of Automated Air Defence Control and Reporting System ‘Project Akashteer’ for the Army.