scorecardresearch

ढेर सारा कर्ज और कुछ गलत फैसले, देखें आर्थिक संकट के दलदल में कैसे फंसा Sri Lanka

श्रीलंका इस समय भयावह आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हर गुजरते दिन के साथ हालात तनावपूर्ण हो रहे हैं. श्रीलंका में राजपक्षे परिवार की हुकूमत ने देश को चौपट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब अनाज, ईंधन सब कुछ जुटाना मुश्किल हो जाए तो जनता का सड़क पर उतरना स्वाभाविक है. श्रीलंका में राजपक्षे परिवार ने जैसा बोया, वैसा ही काटने की नौबत आ गई. संकट से जूझ रहे श्रीलंका में खाने-पीने के सामान के दाम आसमान पर हैं. शुभ मंगल सावधान में देखें आर्थिक संकट के दलदल में कैसे फंसा श्रीलंका.

Amid the unprecedented economic crisis, the situation is deteriorating in Sri Lanka. Now, Sri Lanka Army has deployed tanks to control protestors. Watch this show to know what led to Sri Lanka's economic crisis.