scorecardresearch

रूस में पुतिन का जमकर विरोध, बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

दुनिया में परमाणु युद्ध का खतरा फिर से मंडराने लगा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और नाटो को परमाणु हमले की धमकी दी और रूस में 3 लाख रिजर्व सैनिकों को इकट्ठा करने का आदेश दिया. पुतिन के सैनिकों की तैनाती को बढ़ाने के ऐलान के विरोध में मॉस्को से लेकर कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने 'नो टू वॉर, नो मोबिलाइजेशन' के नारे भी लगाए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और हजारों को गिरफ्तार भी किया. ऐसे में सवाल ये है कि पुतिन को ये फैसला लेने की जरूरत क्यों पड़ी. जानने के लिए देखिए ये वीडियो

Russian President Vladimir Putin threatened the US and NATO with a nuclear attack and ordered the mobilization of 300,000 reserve troops in Russia. People came on to the streets in many cities from Moscow to protest Putin's announcement to increase the deployment of troops. The protesters also raised slogans of 'No to War, No Mobilization'. The police lathi-charged the protesters and arrested thousands. In such a situation, the question is why Putin needed to take this decision. Watch this video to know