scorecardresearch

Turkey Earthquake: तुर्की में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें भारत कैसे दे रहा अपना योगदान

भूकंप से तबाह हो चुके तुर्की में सबसे बड़ी चुनौती तो यही है कि मलबे के ढेर से जिंदगी की तलाश कैसे की जाए, लेकिन अपने से बिछड़ चुके लोगों को अभी भी उम्मीद है कि जिंदगी मलबे के इस ढेर में सांसें ले रही है. वहीं मदद के लिए तुर्की पहुंची NDRF की टीम दिन-रात जुटी है. NDRF को मलबे में तलाशते देख लोगों की आस बंधती है.

The NDRF is carrying out rescue and relief work in earthquake-stricken areas of Turkey.