केदारधाम में देवी देवताओं की पूजा और जन कल्याण की कामना के साथ शुक्रवार की सुबह 7 बजे मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोले गए. हजारों की तादाद में भक्त पहले से ही धाम पर मौजूद थे. पूजा अर्चना के बाद सभी ने महादेव के दर्शन किए. रूद्र प्रयाग के यात्रा कंट्रोल रूम के मुताबिक शुक्रवार की शाम सात बजे तक 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. ये आंकड़ा बता रहा है कि इस साल कितनी बडी तादाद में लोग दर्शन के लिए केदारधाम जा सकते हैं।पहले दिन मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं में 10 हजार से ज्यादा महिलाएं भी शामिल रहीं और 300 से ज्यादा बच्चे भी मौजूद रहे.