scorecardresearch

Navratri 2022 : देशभर में आज हो रही मां स्कंदमाता की पूजा, मां की एक झलक पाने को लोग हैं बेताब

आज शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन है और मां दुर्गा के भक्त उनके पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा आराधना कर रहे हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से स्कंदमाता की आराधना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है और संतान प्राप्ति के लिए स्कंदमाता की आराधना करना लाभकारी माना गया है. वहीं देश के कोने कोने में मां दुर्गा के पंडाल बनाए गए हैं और उनमें कई तरह के सामाजिक संदेश भी दिए गए हैं.

Today is the fifth day of Shardiya Navratri and devotees of Maa Durga are worshiping her fifth form, Skandmata. It is believed that by worshiping Skandmata with a true heart, every wish of the devotees is fulfilled and worshiping Skandmata is considered beneficial for getting children. At the same time, pandals of Maa Durga have been built in every corner of the country and many social messages have also been given in them.