scorecardresearch

कोरोना के इस वैरिएंट ने बढ़ाई भारत समेत दुनिया भर के देशों की चिंता, देखें

हिन्दुस्तान ने सौ करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाकर इतिहास रच दिया है. ये दुनिया में किसी एक देश का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन है. हम सौ करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाने का जश्न मना ही रहे थे तभी कोरोना के एक नए वैरिएंट की एंट्री हो गई और कोरोना के इस नए वैरिएंट ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के देशों की नींद हराम कर दी है. इस नए वैरिएंट को AY.4.2 नाम दिया गया है और इसकी पहचान सबसे पहले ब्रिटेन में की गई. भारत में भी इसके संक्रमण की खबरें आ रही हैं. लेकिन गनीमत ये है कि इससे संक्रमितों की संख्या काफी कम बताई जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

At a time when India and all other countries are witnessing a declining trend in new covid cases, a new Covid variant AY.4.2 has emerged. AY.4.2 was first identified in the UK but now India is also reporting some cases of this variant. Watch this episode to know more about this covid variant.