उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य से काफी नीचे जाने के कारण झरने और नदी-नाले जमने लगे हैं। कश्मीर में 20 दिसंबर से 40 दिनों का कठोर सर्दी का दौर 'चिल्लई कलां' शुरू होने वाला है। मैदानी इलाकों जैसे चंडीगढ़ और भोपाल में घने कोहरे ने यातायात की रफ्तार धीमी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही सक्रिय होगा, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश के आसार हैं।