scorecardresearch

'परमाणु' धमकी से रूस में मची खलबली, पुतिन के ऐलान से सहमे लोग

राष्ट्रपति पुतिन के तीन लाख सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के ऐलान के बाद से ही रूस में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. इस ऐलान के बाद से ही यहां के लोगों ने बड़ी संख्या में वन वे फ्लाइट टिकट बुक करा लिया है. जिसकी वजह से सभी फ्लाइट्स फुल हैं, साथ ही टिकटों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. रूस की टॉप ट्रैवल प्लानिंग वेबसाइट aviasales.ru के मुताबिक , पुतिन की घोषणा के कुछ मिनट के भीतर ही मॉस्को से जॉर्जिया, तुर्की और अर्मेनिया जाने वाले यात्रियों की बाढ़ सी आ गई. इससे ये भी साफ होता है कि यहां लोग पुतिन के रिजर्व सैनिकों की तैनाती वाले ऐलान के बाद से ही डरे हुए हैं. लोग रूस छोड़कर जाने के लिए तैयार हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

There has been an atmosphere of panic in Russia since President Putin's announcement to increase the deployment of three lakh soldiers. Since this announcement, people booked one way flight tickets in large numbers. Due to which all the flights are full, as well as the prices of tickets have started touching the sky, it is also clear that people here are scared since Putin's announcement of the deployment of reserve troops. People are ready to leave Russia.