सावन की शिवरात्रि के अवसर पर देश भर के शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ने मंदिरों में जलाभिषेक किया। सभी 12 ज्योतिर्लिंगों, जिनमें केदारनाथ, महाकाल, बाबा वैद्यनाथ धाम और काशी विश्वनाथ शामिल हैं, में विशेष पूजा अर्चना हुई। इस साल कांवड़ यात्रा ने नया कीर्तिमान रचा है। पिछले 24 घंटे में 56 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हुए, जबकि कुल 4 करोड़ 13 लाख शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे। देवघर में एक शिव भक्त ने ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल बनाकर अनोखी कांवड़ यात्रा की, जिसने सबका ध्यान खींचा.