scorecardresearch

बम-बंदूक की साजिश में बुरा फंसा Pakistan, क्या PoK का भविष्य होगा भारत के साथ ?

पाकिस्तान के हुक्मरानों से उनका देश संभाले नहीं संभल रहा. ऐसा लगता है कि बलूचिस्तान के हालात बेकाबू हैं. आजादी की मांग कर रहे बलूचिस्तान के संगठन BLA ने अपने हमले तेज कर दिेए हैं. एक हफ्ते में दो बड़े धमाके करके उसने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की मुश्किल बढने वाली है. सबसे बड़ा संकट तो ये है कि पाकिस्तान अपने दोस्त चीन के इंजीनियर्स को भी सुरक्षा नहीं दे पा रहा.

The rulers of Pakistan are not able to handle their country. It seems that the situation in Balochistan is out of control. Balochistan's organization BLA, demanding independence, has intensified its attacks.