scorecardresearch

Pakistan Electricity Outage: काले अंधेरे में पाकिस्तान, घर और दफ्तर की बिजली हुई गुल

पाकिस्तान ने हमेशा जनता के लिए रोजी-रोटी नहीं गोला-बारूद इकट्ठा किए. शायद यही वजह है कि पाकिस्तान की जनता के पास आज आतंक के अंधकार से बाहर निकलने के लिए कोई लाइफ लाइन नहीं बची है. पाकिस्तान में सोमवार की सुबह घर-दफ्तर-बाजारों में कामकाज शुरू होने से पहले बिजली गुल हो गई. अक्सर पावर आउटेज झेलने वाले पाकिस्तानियों के लिए ये नई बात नहीं थी.

Pakistan always collected ammunition for the public, not livelihood. Perhaps this is the reason why the people of Pakistan today have no lifeline left to get them out of the darkness of terror. In Pakistan, on Monday morning, before the work started in the home-office-markets, there was a power failure.