scorecardresearch

Pakistan को एक बार फिर भारत के आगे होना पड़ा नतमस्तक, देखिए ऑपरेशन सिंदूर पर GNT की ग्राउंड रिपोर्ट

आतंकी ठिकानों पर भारत ऐसा सधा हुआ प्रहार करेगा, पाकिस्तान ने ये कल्पना नहीं की थी. इसीलिए जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की पर अंतराष्ट्रीय सीमा हो या एलओसी, सरहद पर उसे मुंहतोड जवाब मिला ना तो उसके ड्रोन काम आए और ना मिसाइल. भारतीय सेना ने आकाशतीर और इग्ला एयर डिफेंस मिसाइल के जरिये उसके मंसूबे मिट्टी में मिला दिये. अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना के प्रहार के आगे पाकिस्तान टिक नहीं पाया, दखिये ये रिपोर्ट